अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वाह के कारण अभिनय सम्राट 'दिलीप कुमार ' ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने का निर्णय अपेक्षाकृत विलंब से स्वीकार किया। 11 अक्टूबर 1966 को जब उन्होंने 25 वर्षीय अभिनेत्री 'सायरा बानो' के साथ शादी की तब उनकी उम्र 44 की हो गई थी जबकि उनके सिने दर्शक दो दशकों से उनके विवाह की प्रतीक्षा कर रहे थे। स्वयं दिलीप कुमार भी फिल्म इंडस्ट्रीज़ के 'द मोस्ट इलिजिबल बैचलर' संबोधित किए जा रहे थे। ऐसे में उनके विवाह की घोषणा से सिने-जगत में खुशी की लहर दौड़ गई थी। निकाह परंपरागत मुस्लिम रीति से हुआ 'राज कपूर' दलीप कुमार की शादी में घोड़ी की लगाम पकड़ कर झूम के नाचे थे खुद 'पृथ्वीराज कपूर ' सारा प्रबंध देख रहे थे ,बरात की अगुवाई पृथ्वीराज कपूर ने की थी। दूल्हे मियाँ दलीप कुमार सेहरा बाँधकर घोड़ी पर चढ़े थे और अगल बगल राज कपूर, देव आनंद चल रहे थे। दलीप कुमार और सायरा बानो के इस विवाह का खूब प्रचार हुआ था और बड़ी संख्या में लोग आए थे। संगीत और आतिशबाजी की धूमधाम के बीच जोरदार दावत हुई थी। राजकपूर खुद अपने पेशावर के जिगरी दोस्त दलीप कुमार को दुल्हन के कमरे के बाहर तक झूमते ,नाचते छोड़ने गए ,राजकपूर दलीप कुमार की शादी से बेहद खुश थे

सन् साठ में नसीम बानो ने पाली हिल इलाके में दिलीप कुमार के बंगले के पास ही जमीन खरीदी थी। जब सायरा प्लॉट देखने गईं, तभी वे दिलीप कुमार की बहनों से मिलने भी गईं। दिलीप घर में ही थे। यही दोनी की पहली मुलाकात हुई नसीम उन दिनों जुबली कुमार और सायरा की गॉसिप और अफवाहों से परेशान थी नसीम बानो को भी अपनी बेटी की नादानी पर बहुत गुस्सा आ रहा था। जिसके कारण उन्होंने दलीप साहेब से सायरा को समझाने और अपने कॅरियर पर तव्वजो देने की बात कही दलीप कुमार कुमार ने सायरा को प्यार से समझाया भी,उस वक्त अपने सपने के शहज़ादे को देख सायरा मुग्ध थी उस वक्त सायरा को ये अंदाज़ा नहीं था की वो एक दिन दलीप कुमार की बेगम बनेगी उस दौरान सायरा बानो को 'के.आसिफ' की फिल्म 'सस्ता खून, महँगा पानी' में भी
साइन किया गया था लेकिन दिलीप-सायरा की शादी के बाद आसिफ ने इस फिल्म को
नहीं बनाने का फैसला किया। स्वयं आसिफ ने दिलीप की बहन अख्तर से विवाह किया था और वे अपने साले की जिंदगी में कोई खलबली नहीं चाहते थे। वैसे भी अपनी बहन अख्तर की शादी को लेकर दलीप साहेब उनसे बेहद नाराज़ चल रहे थे उन्होंने तो आसिफ की महत्वाकांक्षी फिल्म' मुग़ले-ऐ-आज़म ' (1960 ) के प्रीमियर पर भी जाना मुनासिब नहीं समझा

भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था निर्माता ब्रिज सदाना की फ़िल्म 'विक्टोरिया नंबर 203' (1972) की शूटिंग शुरू हुई ..... कितनी ही एह्तियात बरती पर शूटिंग के काम का बोझ इतना बढ गया की अचानक सायरा जी को 'हाइ ब्लड' प्रेशर रहने लगा शूटिंग के दौरान बार बार तबियत खराब रहने लगी बहरहाल किसी भी तरह से उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर ली ये एक ऐसी दुःखदाई लापरवाही थी जो भारी पड़ गई गर्भ मे जो बच्चा था उसकी सेहत पर असर पड़ा ओर वक्त से पहले 'प्री मैच्चोर' डिलीवरी के हालात बन गये सायरा जी को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया डिलीवरी हुई और उसके साथ ही दलीप कुमार और सायरा जी पर ऐसी गाज गिरी की उनके जीवन की सबसे बड़ी ट्रैजिडी बन गई ! ....बच्चे का जन्म हुआ ,जो बेटा था.... पर बच्चा जीवित ,नहीं मृत पैदा हुआ था .....ये दिल दहला देने वाला हादसा दिलीप साहब की ज़िंदगी का सबसे दर्दनाक पल था
,उन्होने अपनी अदाकारी से बहुत लोगों को रुलाया ,लेकिन वक्त गवाह है दुनिया
ने दिलीप कुमार को बिलखते देखा था ओर ये पहली बार हुआ था अपने गम मे डूबे
दलीप कुमार ऐसे लगते थे की वो आँसुओ के समन्दर मे खुद समा जायेगे ,उस हादसे
के बाद सायरा जी कभी मां नहीं बन सकी दलीप साहेब जैसे नेक इंसान के साथ
हुई इस न इंसाफ़ी से कोई पत्थर दिल इंसान भी दहल जायेगा लेकिन जो कुदरत को
मंज़ूर था वो हुआ ,क्या कर सकते हैं ..फ़िल्मो के लिये सायरा जी के समर्पण और काम
के प्रति जूनून ने उनकी जिंदगी ही बदल कर रख दी है इस दर्दनाक घटना का जिक्र दलीप साहेब ने 2014 में '' The Substance and the Shadow" में भी किया है दलीप कुमार और सायरा जी ने इसे भगवान की इच्छा और भाग्य का लिखा मान संतोष कर लिया
लेकिन इस हादसे के कई साल गुजरने के बावजूद आज भी सायरा बानो की रील लाइफ से ज्यादा उनकी रियल लाइफ दूसरो को प्रभावित करती है और प्रेरणा देती है ,दलीप साहेब और सायरा जी एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते है उन्होंने एक दूसरे को कभी भी औलाद की कमी महसूस नहीं होने दी ,आज भी सायरा बानो जी दिलीप साहिब की सेवा दिलो जान से कर रही हैं । उनका प्यार और सेवा भाव ही हिंदुस्तान के दिल में बसने वाले अजीमो शान शहज़ादे 'दिलीप साहब ' को स्वस्थ और सलामत रखे हुए है ...आज दोनों के करोडो फैन्स है जो उन्हें सच्चा प्यार करते है शायद ये वो सच्ची दौलत है जिसे हर कोई न तो कमा सकता है ,न दौलत से खरीद सकता है ...ऊपरवाले से दुआ है कि दोनों अच्छी सेहत के साथ लम्बी उम्र जिये .....खुदा क़यामत तक इस जोड़ी को महफूज़ रखे ....अमीन
No comments:
Post a Comment