इंतज़ार की घड़ियाँ बहुत कठिन होती है
कितनी बार उठ कर दरवाजा खोला और बंद किया
आँखे मूंदी फिर खोल दी
और जब थक गए ,वक़्त गुज़र गया
तो चिराग मध्यम कर दिए
फिर किसी झोंके ने दरवाजे पर दस्तक दी
पर जानते थे ,अब कोई नहीं आएगा
इतनी रात गए कोई नहीं आता
उम्मीद होगी कोई , जो बाज नहीं आती
कितनी बार उठ कर दरवाजा खोला और बंद किया
आँखे मूंदी फिर खोल दी
और जब थक गए ,वक़्त गुज़र गया
तो चिराग मध्यम कर दिए
फिर किसी झोंके ने दरवाजे पर दस्तक दी
पर जानते थे ,अब कोई नहीं आएगा
इतनी रात गए कोई नहीं आता
उम्मीद होगी कोई , जो बाज नहीं आती
गुलज़ार ..........
..........................................................................................
फिल्म - लेकिन
( रोबिंदर नाथ टैगोर की कहानी पर आधारित )
रिलीज़ -11 अक्टूबर 1991
निर्देशक ,गीतकार -गुलज़ार
निर्माता -लता मंगेशकर,ह्रदय नाथ मंगेशकर
संगीत - ह्रदय नाथ मंगेशकर
सितारे -विनोद खन्ना , डिम्पल कपाड़िया ,हेमामालिनी ,अमजद खान ,आलोक नाथ ,विजेंदर घाटगे ,बीना बनर्जी
( रोबिंदर नाथ टैगोर की कहानी पर आधारित )
रिलीज़ -11 अक्टूबर 1991
निर्देशक ,गीतकार -गुलज़ार
निर्माता -लता मंगेशकर,ह्रदय नाथ मंगेशकर
संगीत - ह्रदय नाथ मंगेशकर
सितारे -विनोद खन्ना , डिम्पल कपाड़िया ,हेमामालिनी ,अमजद खान ,आलोक नाथ ,विजेंदर घाटगे ,बीना बनर्जी
No comments:
Post a Comment