" मुग़ल ए आज़म " (1960 ) |
" मुग़ल-ए-आज़म " (1960 .हिंदी सिनेमा का अमर ग्रंथ |
" मुग़ल-ए-आज़म " (1946 ) |
इसी दौरान अभिनेत्री वीणा और सप्रू के चेहरे पर उम्र की लकीरे खींच आईं के.आसिफ ने सप्रू के सामने अकबर का किरदार निभाने का प्रस्ताव रखा और अनारकली के किरदार के लिये नरगिस तथा सलीम के किरदार के लिये अभिनेता दिलीप कुमार का चयन किया लेकिन सप्रू जो नरगिस के साथ 'रोमियो एन्ड जूलियट ' (1947) में बतौर अभिनेता काम कर चुके थे। उन्होंने अकबर का किरदार निभाने से मना कर दिया ,बाद में अभिनेत्री नरगिस ने भी 'मुग़ल-ए-आज़म 'में काम करने से मना कर दिया कहा जाता है की राजकपूर की 'आवारा '(1951) हिट होने के बाद राजकपूर का प्रभाव उन पर ज्यादा बढ़ गया था और आवारा में एक मॉर्डन लड़की का अभिनय करने के बाद उनकी ऐतिहासिक फिल्मो में कोई रूचि नहीं रही ,नरगिस ने अनारकली के रोल को अपनी छवि के अनुरूप नहीं पाया 1947 बँटवारे और आजादी के बाद हुए दंगों के चलते फिल्म के निर्माता,फाइनेंसर 'शीराज़ अली हकीम' भी पाकिस्तान चले गए। के.आसिफ की फिल्म बिना पैसाें के रुक गई। और फिल्म 10 रील बनने के बाद बंद हो गई .........लोगो ने आसिफ को समझाया की एक फिल्म 'अनारकली ' ( बीना ,प्रदीप कुमार ) रिलीज़ होकर हिट भी गई है अब ऐसे में भला कोई तुम्हारी अनारकली वाली ' मुग़ल-ए-आज़म 'क्यों देखेगा ? यहाँ आप आसिफ का आत्म विश्वास देखिये ...के.आसिफ बड़े इत्मियाँन से सिगरेट के कश लगा कर कहते ....''मुझे किसी और फिल्म से कोई मतलब नहीं ,ये मेरी 'मुग़ल-ए -आज़म 'होगी ''....
...................................................................................................................................
*जानिए कैसे सोहराब मोदी के कारण 'मुग़ले-ए-आज़म' उनके हाथ से फिसलने से बच गई "https://pawanmehra73.blogspot.com/2018/01/blog-post_24.html
दलीप कुमार और मधुबाला 'मुग़ल-ए-आज़म ' के एक अहम् दृश्य में |
शीश महल का सेट |
'प्यार किया तो डरना क्या' गाने को फिल्माने में दस लाख रुपये का खर्च आया था |
'ऐ मोहब्बत जिंदाबाद' गाने में पहली बार 100 गायकों के कोरस स्वर का इस्तेमाल किया गया। |
फिल्म निर्माण के लम्बे समय के बीच दिलीप साहब की बहन से आसिफ़ साहब ने शादी कर ली इससे नाराज दिलीप साहब फिल्म के प्रीमियर के वक़्त गैर हाजिर रहे मगर पापा पृथ्वीराज अपने तीनो बेटो के साथ हाजिर हुए राज कपूर रशिया से बुलाये गए.... फिल्म के टायटल पे पहला नाम मेरा आना चाहिये यह दिलीप साहब का कहना था लेकिन आसिफ साहब ने साफ ठुकरा दिया और बोले " मै 'मुग़ल-ए-आज़म' अकबर की फिल्म बना रहा हूं सलीम की नहीं " संगीत के लिए नोशाद साहेब और बड़े गुलाम अली खान को मनाने में के आसिफ को काफी पापड़ बेलने पड़े उस ज़माने में प्लेबैक सिंगिंग आ चुकी थी फिल्म में एक शास्त्रीय गीत के लिए उस्ताद 'बड़े गुलाम अली खान ' को मिन्नतों के बाद तैयार किया गया लेकिन बड़े गुलाम अली साब ने ये दोनों राग सीधे शूटिंग की दौरान ही गाये थे, बाद में इनकी रेकॉर्डिंग स्टूडियो में हुयी थी ... 'मुगले-ए-आजम' ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी लेकिन 'मुग़ल-ए-आज़म' बनते बनते लगभग सारी फिल्मे रंगीन बनने लगी थी ,'मुग़ल ए -आज़म 'की काफी शूटिंग करने के बाद जब के आसिफ ने फाइनेंसर 'शापुरजी पालनजी ' से फिल्म को रंगीन बनाने का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए क्योंकि फिल्म में डेढ़ करोड़ रुपए से ऊपर लग चुका था और पैसा लगाने को वह तैयार नहीं थे लेकिन फिल्म का यादगार गीत "प्यार किया तो डरना क्या" जो अनारकली ( मधुबाला ) पर फिल्माया गया और फिल्म का क्लाइमेक्स आसिफ साहेब रंगीन करवाने में सफल रहे अनिल और बोनी कपूर के पिता सुरिंदर कपूर प्रोडक्शन मैनेजर हुआ करते थे एक समय ऐसा भी आया जब निर्माता फायनेन्सर शीराज़ अली हकीम ने के.आसिफ की सनक और ढीले रवैये से तंग आ कर ऐतिहासिक फिल्मे बनाने में माहिर 'सोहराब मोदी 'को फिल्म का निर्देशन देने की कोशिश की थी मगर आसिफ ने फिल्म नहीं छोड़ी,..... दस साल बाद जब परदे पर आवाज गूंजी 'मैं हिंदुस्तान हूँ ' तो हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया आसिफ की कायल हो गई फिल्म के शुरू में ये आवाज़ 'अमानुल्लाह खान 'की थी वो 'मुग़ल-ए-आज़म' के स्क्रिप्ट राइटर भी थे जिन्हे आप सब अभिनेत्री जीनत अमान के वालिद के रूप में भी जानते है
....................................................................................................................................
'जानिए कैसे 'बड़े गुलाम अली ' ने जुनूनी के.आसिफ के सामने हथियार डाल दिए ....'
https://pawanmehra73.blogspot.com/2018/02/blog-post_10.html
ये दृश्य हिंदी सिनेमा के इतिहास में बिना किसी अश्लीलता के सबसे 'इरोटिक' माना जाता है |
ह सीन भारतीय रक्षा मंत्रालय की खास परमिशन के साथ फिल्माया गया था |
'मुग़ले-ए-आज़म ' का पहले दिन ,पहले शो का स्पेशल टिकट |
सिर्फ मुग़ले-ए-आज़म फिल्म के लिए ही मुंबई के प्रसिद्ध मराठा मंदिर सिनेमाघर को फिर से पेंट किया गया था,तोरण द्वार बनाये गए,सिनेमा के बाहर भव्य सेट बनाया गया था,फिल्म के सभी होर्डिंग्स पूरे भारत में एक ही रंग में पेंट हो सकें इसके लिए के.आसिफ ने उन दिनों की एक मशहूर पेंट कंपनी का पूरा स्टॉक ही खरीद लिया था मराठा मंदिर में एक शो में कुछ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था थी और बाहर लगभग एक लाख लोग टिकट खरीदने के लिए जमा हुए थे थिएटर वालों को पुलिस बुलानी पड़ी लेकिन लोग भागे नहीं ..वही रुके रहे ..लोग तीन-चार दिन लाइन में लगे थे उनका खाना घर से आता है लाइन में लगे दर्शको ने बाकायदा एक रिलीवर को खुद तरोताजा होने और थकान में राहत के लिए रखा हुआ था लोग घर से नहा धोकर वापस आकर लाइन में लग जाते थे एक दिन में चार शो में चार हजार टिकट बिके, चार सप्ताह के लिए प्रति सप्ताह 28 हजार, और उसके बाद अगले एक महीने तक थिएटर में एडवांस बुकिंग बंद रही
मुंबई के प्रसिद्ध मराठा मंदिर में मुग़ले ए आज़म के पहले ही दिन भारी जनसमूह उमड़ पड़ा था |
उन दिनों साढ़े पांच रुपये एक डॉलर की कीमत हुआ करती थी उस जमाने में सिनेमा टिकट अधिकतम डेढ़ रुपये का हुआ करता था लेकिन, फिल्म 'मुगल-ए-आजम' का टिकट सिर्फ एक टिकट मात्र नहीं था बल्कि यादों का एक पूरा गुलदस्ता था इसमें फिल्म का टिकट, फिल्म की तस्वीरें, फिल्म के गानों की एक बुकलेट और कई अन्य यादगार चीजें थी और कीमत थी पूरे सौ रुपये .........जी हाँ, आप सुनकर चौंक सकते हैं कि सन 1960 में सौ रुपये का सिनेमा टिकट किसने खरीदा होगा ? तो आपको बता दें कि जिस दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग खुली उस दिन आस-पास के शहरों से भी लोग लाइन में लगने के लिए बॉम्बे पहुंच गए थे कई लोग विदेशो से भी आये थे उन्होंने मुंहमांगे दामों में की मुगल-ए-आजम' यह स्पेशल टिकट खरीदी थी जिसमे कई लोगो के पास आज यह टिकट सुनहरी यादगार के रूप में सुरक्षित है
पहले ही सप्ताह में 'मुग़ले-ए-आज़म' ने लगभग 40
लाख रूपये कमाए जो 1960 में एक बहुत बड़ी रकम थी पाकिस्तान के दर्शक
भी कहाँ चैन से बैठने वाले थे वे 1960 में मुग़ल-ए-आज़म देखने के
लिए भारतीय वीज़ा लेकर अमृतसर जाया करते थे, बाद में 1965 के बाद उन्होंने
भारतीय फ़िल्में देखने के लिए काबुल जाना शुरू कर दिया ,मुगले आंजम में
मधुबाला के नृत्य और अभिनय को देखने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फीकार
भुट्टों भी भारत आये, फिल्म पूरी होने के बाद शीश महल और मुगले आजम के सेट
पर ईरान के शाह समेत कई देशी-विदेशी मेहमान पहुंचे। फिल्म में कलाकारों के
पहने कॉस्टूयम की प्रदर्शनी भी लगी फिल्म ने लोकप्रयता के सारे रिकार्ड्स
तोड़ दिए ,के आसिफ का ख़्वाब दर्शकों के दिलों को छू गया था ,के. आसिफ की
‘मुगल-ए-आजम’ को छायांकन और कला निर्देशन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी
सराहना मिली
बॉलीवुड में फिल्मकार के.आसिफ को एक ऐसी शख्सियत के रूप में याद किया जाता है जिन्होंने तीन दशक लंबे सिने कैरियर में अपनी फिल्मों के जरिये दर्शको के दिल पर अमिट छाप छोड़ी के.आसिफ ने अपने सिने कैरियर में महज तीन-चार फिल्मों का निर्माण या निर्देशन किया लेकिन जो भी काम किया पूरी तबीयत और जुनून के साथ किया। यही वजह है कि फिल्में बनाने की उनकी रफ्तार काफी धीमी रहती थी और उन्हें इसके लिए आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता था। जब लोग उनसे इस बारे में पूछते तो के. आसिफ बस यही कहते ..हो जायेगा। ........अमन ,वजाहत मिर्जा ,कमल अमरोही ,एहसान रिजवी और आसिफ के संवाद और कसी हुई स्क्रिप्ट राइटिंग ऐसी थी की दर्शक एक मिनट के लिए भी फिल्म छोड़ना नहीं चाहता खास कर अकबर और सलीम के डायलॉग उर्दू में होने के बाद भी सभी ने बेहद पसंद किये
दलीप कुमार की ये पहली और आखरी फिल्म है जिसमे उन्होंने कोई मुस्लिम किरदार निभाया था , आज भी हम सबके मन में ये छवि अमिट है जब शहज़ादा सलीम ( दिलीप कुमार ) एक पँखुड़ी से हिन्दी सिनेमा की अनिन्द्य सुंदरी अनारकली ( मधुबाला ) के मुखड़े को सहला रहे हैं और बैकग्राउंड में तानसेन की आवाज़ बनकर ख़ुद उस्ताद बड़े गुलाम अली खाँ ’प्रेम जोगन बन के’ गा रहे हैं ये दृश्य हिंदी सिनेमा के इतिहास में बिना किसी अश्लीलता के सबसे इरोटिक माना जाता है मुग़ल-ए-आज़म सामंती समाज में विरोध स्वरूप तन-कर खड़े ’प्रेम’ का अमर दस्तावेज़ है एक तरफ विशाल मुगल साम्राज्य की शान तो दूसरी तरफ मुहब्बत का जुनून. ...प्रेम के नाम पर हुई बाप बेटे की इस जंग में कला साहित्य की दुनिया को अनारकली मिली,... हिंदी सिनेमा को अपना ट्रेजडी किंग मिला और आने वाले कई दशकों के लिए हिन्दी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों को तौलने का पैमाना तय हुआ फिल्म ने लोकप्रयता के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए ..के आसिफ का ख़्वाब दर्शकों के दिलों को छू गया था । 'मुगल-ए-आजम' को 1961 में हिंदी की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार ( राष्ट्रपति रजत पदक ),1961 में फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार भी मिला। ....दिलीप कुमार ,मधुबाला ,पृथ्वीराज कपूर ,दुर्गा खोटे ,निगार सुल्ताना ,अजीत, एम.कुमार, मुराद ,जलाल आग़ा ,विजयलक्ष्मी ,एस.नज़ीर ,सुरेन्द्र ,जॉनी वॉकर, तबस्सुम जैसे के मंझे हुए अभिनेता 'मुग़ले-ए-आज़म 'का हिस्सा बन अमर हो गए ....संगीतकार नौशाद के "मोहे पनघट पे","प्यार किया तो डरना क्या","मुहब्बत की झूठी",हमें काश तुमसे मुहब्बत","बेकस पे करम कीजिए","तेरी महफ़िल में",ये दिल की लगी","ऐ इश्क़ ये सब दुनियावाले","खुदा निगह्बान","ऐ मुहब्बत जिंदाबाद,"प्रेम जोगन बन के ,"शुभ दिन आयो राजदुलारा" नगमो ने मुग़ले आज़म को और वजनदार बनाने का काम किया.... लता मंगेशकर,शमशाद बेगम,मोहम्मद रफ़ी के आलावा उस्ताद बड़े ग़ुलाम अली खाँ ने भी गाया इस फिल्म के साथ ही बड़े ग़ुलाम अली खाँ की कसम भी टूट गई की वो फिल्मो में कभी नहीं गायेंगे उन्होंने 'मुगल-ए-आजम' में दो गाने गाये..."ऐ इश्क़ ये सब दुनियावाले" गाने को कलर वर्जन में नहीं रखा गया था जबकि ये एक सुंदर गीत था
............................................................................................................................................
*एक कलाकार दूसरे कलाकार का सम्मान कैसे करता है ये बात अच्छी तरह से आसिफ जानते थे '
https://pawanmehra73.blogspot.com/2017/11/blog-post_17.html
" मुग़ल-ए-आज़म " पहली
फिल्म थी जिसे ब्लैक एंड व्हाइट से कलर में पुनः प्रदर्शित किया
गया रंगीन 'मुग़ल-ए-आज़म' भी सफल रही .....के.आसिफ़ की फ़िल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' वर्ष 2004 में रंगीन होकर डिजिटल आवाज़ के साथ पर्दे पर आई , 50 भारतीय तकनीशियनों की एक टीम ने फिल्म रंगीन बनाने की प्रक्रिया पर काम किया
जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ आई थी। फिल्म के मूल संगीतकार,नौशाद साहेब के
संगीत को निर्देशक उत्तम सिंह ने बिना छेडे डिजिटल में तब्दील करने में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ,कई जगह कोरस को नए ओर्केस्ट्रा साथ दुबारा रिकॉर्ड
किया गया .........ये काम इतना सरल नहीं था उल्लेखनीय है कि पश्चिमी देशों में जब
पुरानी ब्लैक एंड ह्वाइट फ़िल्मों को रंगीन कर रिलीज किया गया था तो
दर्शकों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया लेकिन 'मुग़ले -ए-आजम ' की बात अलग है
इसने 44 साल बाद फिर से बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए ,45 साल बाद ही सही आखिर
निर्माता-निर्देशक के. आसिफ का मुगल-ए-आजम को इन्द्रधनुषी रंगों में रिलीज
करने का सपना उनकी मौत के बरसों बाद पूरा हो गया।........ 2004 में दोबारा पर्दे पर आकर 'मुग़ले-ए-आजम 'ने एक बार फिर साबित कर दिया कि
उसका जादू अभी भी बरकरार है फ़िल्म ने टिकट खिड़की पर कई नई फ़िल्मों को
पीछे छोड़ दिया 'मुग़ले -ए-आजम ' मराठा मंदिर थिएटर ( मुंबई ) में दोबारा रीलिज़
हुई , जहाँ पहली बार पर्दे पर आने के बाद 'मुग़ले -ए-आजम ' तीन साल
तक चली थी ,इस बात के गवाह अभिनेता दलीप कुमार भी बने दिलचस्प बात ये है की
1960 में
जब 'मुग़ले-ए-आजम 'का प्रीमियर हुआ था तो दलीप साहेब इसमें शामिल नहीं हुए
थे
क्योंकि अपनी बहन अख्तर के आसिफ़ से शादी कर लेने की वजह से वो बेहद नाराज़
थे इसलिए वो इस फिल्म 'मुग़ले -ए-आजम 'के प्रीमियर में नहीं गए ,लेकिन जब 44
साल बाद 'मुग़ले -ए-आजम ' (2004 ) कलर हो कर रिलीज़ हुई तो दलीप कुमार
इसके
प्रीमियर में शामिल हुए.ये रंगीन मुग़ल-ए-आज़म पाकिस्तान में भी
रिलीज़ हुई और ये दोबारा हिट हुई। जो ये बताने के लिए काफी है की
'मुग़ल-ए-आज़म 'कोरा इतिहास नहीं हिन्दुस्तान के लोकमानस में बसी प्रेम-कथा
का पुनराख्यान है जिसका
महत्त्व कभी भी कम नहीं होगा यह फ़िल्म हिन्दी सिनेमा इतिहास की सफलतम
फ़िल्मों में से है। इसे के.आसिफ़ के शानदार निर्देशन, भव्य सेटों, बेहतरीन
संगीत के लिये आज भी याद किया जाता है।
बॉलीवुड में फिल्मकार के.आसिफ को एक ऐसी शख्सियत के रूप में याद किया जाता है जिन्होंने तीन दशक लंबे सिने कैरियर में अपनी फिल्मों के जरिये दर्शको के दिल पर अमिट छाप छोड़ी के.आसिफ ने अपने सिने कैरियर में महज तीन-चार फिल्मों का निर्माण या निर्देशन किया लेकिन जो भी काम किया पूरी तबीयत और जुनून के साथ किया। यही वजह है कि फिल्में बनाने की उनकी रफ्तार काफी धीमी रहती थी और उन्हें इसके लिए आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता था। जब लोग उनसे इस बारे में पूछते तो के. आसिफ बस यही कहते ..हो जायेगा। ........अमन ,वजाहत मिर्जा ,कमल अमरोही ,एहसान रिजवी और आसिफ के संवाद और कसी हुई स्क्रिप्ट राइटिंग ऐसी थी की दर्शक एक मिनट के लिए भी फिल्म छोड़ना नहीं चाहता खास कर अकबर और सलीम के डायलॉग उर्दू में होने के बाद भी सभी ने बेहद पसंद किये
दलीप कुमार की ये पहली और आखरी फिल्म है जिसमे उन्होंने कोई मुस्लिम किरदार निभाया था , आज भी हम सबके मन में ये छवि अमिट है जब शहज़ादा सलीम ( दिलीप कुमार ) एक पँखुड़ी से हिन्दी सिनेमा की अनिन्द्य सुंदरी अनारकली ( मधुबाला ) के मुखड़े को सहला रहे हैं और बैकग्राउंड में तानसेन की आवाज़ बनकर ख़ुद उस्ताद बड़े गुलाम अली खाँ ’प्रेम जोगन बन के’ गा रहे हैं ये दृश्य हिंदी सिनेमा के इतिहास में बिना किसी अश्लीलता के सबसे इरोटिक माना जाता है मुग़ल-ए-आज़म सामंती समाज में विरोध स्वरूप तन-कर खड़े ’प्रेम’ का अमर दस्तावेज़ है एक तरफ विशाल मुगल साम्राज्य की शान तो दूसरी तरफ मुहब्बत का जुनून. ...प्रेम के नाम पर हुई बाप बेटे की इस जंग में कला साहित्य की दुनिया को अनारकली मिली,... हिंदी सिनेमा को अपना ट्रेजडी किंग मिला और आने वाले कई दशकों के लिए हिन्दी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों को तौलने का पैमाना तय हुआ फिल्म ने लोकप्रयता के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए ..के आसिफ का ख़्वाब दर्शकों के दिलों को छू गया था । 'मुगल-ए-आजम' को 1961 में हिंदी की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार ( राष्ट्रपति रजत पदक ),1961 में फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार भी मिला। ....दिलीप कुमार ,मधुबाला ,पृथ्वीराज कपूर ,दुर्गा खोटे ,निगार सुल्ताना ,अजीत, एम.कुमार, मुराद ,जलाल आग़ा ,विजयलक्ष्मी ,एस.नज़ीर ,सुरेन्द्र ,जॉनी वॉकर, तबस्सुम जैसे के मंझे हुए अभिनेता 'मुग़ले-ए-आज़म 'का हिस्सा बन अमर हो गए ....संगीतकार नौशाद के "मोहे पनघट पे","प्यार किया तो डरना क्या","मुहब्बत की झूठी",हमें काश तुमसे मुहब्बत","बेकस पे करम कीजिए","तेरी महफ़िल में",ये दिल की लगी","ऐ इश्क़ ये सब दुनियावाले","खुदा निगह्बान","ऐ मुहब्बत जिंदाबाद,"प्रेम जोगन बन के ,"शुभ दिन आयो राजदुलारा" नगमो ने मुग़ले आज़म को और वजनदार बनाने का काम किया.... लता मंगेशकर,शमशाद बेगम,मोहम्मद रफ़ी के आलावा उस्ताद बड़े ग़ुलाम अली खाँ ने भी गाया इस फिल्म के साथ ही बड़े ग़ुलाम अली खाँ की कसम भी टूट गई की वो फिल्मो में कभी नहीं गायेंगे उन्होंने 'मुगल-ए-आजम' में दो गाने गाये..."ऐ इश्क़ ये सब दुनियावाले" गाने को कलर वर्जन में नहीं रखा गया था जबकि ये एक सुंदर गीत था
............................................................................................................................................
*एक कलाकार दूसरे कलाकार का सम्मान कैसे करता है ये बात अच्छी तरह से आसिफ जानते थे '
https://pawanmehra73.blogspot.com/2017/11/blog-post_17.html
'मुग़ले -ए-आजम ' (2004 ) कलर में |
निर्माता-निर्देशक के. आसिफ |
जबरदस्त, जबरदस्त, जबरदस्त। पवन सर जिस तरह के आसिफ़ साहब ने फ़िल्म को बेजोड़ बना दिया वैसे ही आपने भी इसकी जबरदस्त व्याख्या की। अनेकशः बधाई और शुभकामनाएं। धन्यवाद 👍🙏
ReplyDeleteमुग़ल-ए-आज़म
ReplyDeleteएक अज़ीम-ओ-शान शाहकार
जिसके मुक़ाबिल कोई नहीं ठहर पाया
के आसिफ़, पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार, मधुबाला नौशाद इत्यादि इत्यादि सब अमर हो गये
उस पर
आपका लेख और विस्तृत वर्णन
सोने पर सुहागा है
आपको भी बहुत-बहुत बधाई, शुक्रिया, thank's
वाह वाह पवन जी,,,,
ReplyDeleteआप ने इतना अच्छा और सारगर्भित वर्णन किया है
इस को पढ़ते हुए पूरी फिल्म आंखों के आगे जैसे चल ही
रही हो,,,आपने इसकी रिसर्च पर बहुत दिल से मेहनत की है,,, आप के इस जुनून को हजारों प्रणाम