स्पेस सिटी सिग्मा' एक भारतीय विज्ञान कथा पर आधारित टेलीविजन धारावाहिक श्रृंखला थी जो 1980 के दशक के अंत में डी.डी नेशनल चैनल पर प्रसारित हुई थी जीन रॉडेनबेरी द्वारा निर्मित अंग्रेज़ी अमेरिकी टेलीविज़न श्रृंखला 'स्टार ट्रैक ' (1966) से प्रेरित यह भारत में बनी पहली विज्ञान कथा ( Sci-Fi/ Fantasy Serial) धारावाहिको में से एक था इस धारवाहिक को अशोक तलवार द्वारा संपादित किया गया था और अशोक तलवार और बिज़थ बनर्जी द्वारा मिलकर निर्देशित किया गया था।
21 मई,1989 को प्रसारित 'स्पेस सिटी सिग्मा 'भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक विज्ञान-कथा को कहानी में पिरोकर दिखाने का पहला प्रयास था , अंतरिक्ष में बसे एक काल्पनिक शहर 'सिग्मा 'के नाम पर इस धारावाहिक का नाम सिग्मा था ......सिग्मा पर दूसरे ग्रह से आये घातक प्राणी जाखाखू के नेतृत्व में हमला करते है लेकिन कमांडर तारा और शक्ति उन्हें हर बार पराजित है.......अनजान ग्रह से आये प्राणियों के अजीब गेटअप और वेशभूषा ,अपने अनोखे सेट्स की वजह से इसे बच्चो और युवा वर्ग दोनों ने बेहद पसंद किया था इसके प्रसारण का बेसब्री से इंतज़ार किया जाता था अगले दिन स्कूल जाने पर क्लास में सिग्मा के जाबांज किरदारों का जिक्र जरूर होता था कमांडर तारा (कृष्णकांत ) ,शक्ति ( संजीव पुरी ), हैरी ( सविता भाटिया ) ,टीबा ( मीता वशिष्ट ) ,डॉ .जाखाखू ( शैलेंदर श्रीवास्तव ) जैसे स्पेस सिटी सिग्मा के किरदार में स्पेस सिटी सिग्मा में भले ही आज की तरह डिजिटल ग्रफिक्स नहीं थे लेकिन आज 30 वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद भी लोगो के जेहन में उसके किरदार ताज़ा है
इस नाटक के कलाकारो की जानकारी गूगल में बेहद कम है। जानकारी के लिए धन्यवाद। मेरे पसंदिदा नाटको मे से एक।
ReplyDelete