जय संतोषी मां (1975) |
बॉलीवुड की अपने समय की हिट फिल्म 'जय
संतोषी मां' एक ऐसी फिल्म है जिसकी कमाई के रिकॉर्ड की तुलना अगर साल 2017
की फिल्म 'बाहुबली 2' से की जाए तो फिल्म 'जय संतोषी मां' की कमाई इससे कई
गुना ज्यादा रही थी 'जय संतोषी मां' बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है
जिसका रिकॉर्ड आज तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है. दरअसल, 'जय संतोषी मां'
एक ऐसी फिल्म है जिसने अपने बजट से 100 गुना ज्यादा की कमाई की थी.अब अगर
इसके साथ फिल्म 'बाहुबली' की बात की जाए तो उसने भले ही इस इंडस्ट्री में
कई बड़े रिकॉर्ड बनाएं हों लेकिन 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'जय संतोषी मां'
के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई. भले ही फिल्म ने 1500 करोड़ का कारोबार किया
हो, लेकिन 1975 के समय में जिस तरह फिल्म 'जय संतोषी मां' ने अपने बजट से
100 गुना ज्यादा की कमाई की उतनी कमाई फिल्म 'बाहुबली' नहीं कर पाई, फिर
चाहे आज के समय के हिसाब से फिल्म की कमाई सबसे ज्यादा क्यों ना हो....
दरअसल, इस फिल्म का बजट 5 लाख था और फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की थी.उस
वक्त इस फिल्म के साथ दो अन्य बड़ी फिल्में 'शोले' और 'दीवार' भी रिलीज हुई
थीं. इसके बाद भी इस फिल्म पर उन दोनों फिल्मों का कोई असर नहीं हुआ और
फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया...... इस फिल्म को बच्चे, बूढ़े और जवान सब
लोगों ने पसंद किया था सब इस फिल्म को देखने सिनेमा घर पहुँच गए फिल्म ‘जय
संतोषी मां’ हिट हुई है तब से फिल्मी दुनिया में संतोषी मां के भक्तों की
संख्या दिन दूनी रात चौगुनी हो रही है। इतना ही नहीं, जिस तरह पहले पत्र
लिखने पर और कोई शुभ काम करने के पहले वही खाते पर ऊं शुभ लक्ष्मी लिखा
जाता रहा है उसी तरह अब फिल्मी विज्ञापनों के ऊपर भी ‘जय संतोषी मां’ लिखा
जाने लगा है। कुछ निर्माताओं ने तो अपने कार्यलयों के दरवाजों के ऊपर भी
‘जय संतोषी मां’ लिख दिया है एक खास बात ये है कि इसी फिल्म के बाद से लोग 'संतोषी मां' को की पूजा करने लगे थे। आज भी इस फिल्म की गणना करने में
अच्छे अच्छे फ़िल्मी पंडित भी चकरा जाते है की मात्र 5 लाख में बनी इस फिल्म
में ऐसा क्या था की उसने 5 करोड़ की कमाई की ? ऐसा चमत्कार फिर
दुबारा नहीं हुआ शायद इसे संतोषी मां का ही चमत्कार कहा जायेगा
..? .
रिलीज़ 30 मई 1975
निर्देशक विजय शर्मा रिलीज़ 30 मई 1975
निर्माता सतराम रोहरा
छायाकार सुधेन्द्रू राव
संगीतकार सी.अर्जुन
लागत 5 लाख रुपये लगभग
कुल कारोबार 5 करोड़ रुपये
सितारे अनीता गृहा ,महिपाल ,भारत भूषण ,कानन कौशल ,आशीष कुमार ,राजन हक्सर ,बेला बोस ,पद्मारानी ,मनोहर देसाई
No comments:
Post a Comment