अचला नागर की लिखी इस फिल्म का नाम पहले तलाक '',तलाक , तलाक '' रखा गया था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। इसके पीछे भी एक कहानी है। फिल्म प्रदर्शित होती इससे पहले ही बीआर चोपड़ा ने फिल्म के नाम के बारे में अपने एक करीबी दोस्त से जिक्र किया.जैसे ही उस दोस्त ने फिल्म के नाम के बारे सुना तो उसने तुरंत बी.आर चोपड़ा से कहा- इस फिल्म का नाम बदलना बहुत जरूरी है जब चोपड़ा ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा,....'' यदि कोई मुस्लिम दर्शक अपने घर फिल्म देखकर पहुंचेगा और पत्नी पूछेगी कौन सी फिल्म देखी तो इस फिल्म का नाम लेते ही उस जोड़े का तलाक हो जाएगा। इस तरह बहुत से रिश्ते टूटने का डर है। ''....इतना सुनने के बाद बीआर चोपड़ा ने उसकी सलाह पर अमल करते हुए फिल्म का नाम बदलकर ''निकाह ''कर दिया फिल्म रिलीज होने के बाद मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में कुछ लोगों ने यह कहते हुए पोस्टर लगा दिए थे कि फिल्म में मजहब के खिलाफ चीजें दिखाई गई हैं। इतना ही नहीं कई मौलवियों ने तो फतवे जारी कर दिए थे। कुछ का कहना था कि इसमें तलाक तो दिखाया लेकिन 'हलाला 'के बारे में नहीं बताया गया। इसके बाद विरोध करने वाले मौलवियों को भी यह फिल्म दिखाई गई थी और बेहद मशकत के बाद कुछ दृश्यों को एडिट करने बाद फिल्म के प्रदर्शन का रास्ता साफ़ हुआ इस विवाद का नतीजा ये हुआ की 'निकाह ' बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही
This blog is dedicated to the golden period that has gone through Hindi cinema, which will probably never be Reversed....
Saturday, November 25, 2017
निकाह’ (1982)......जब निर्माता बी.आर चोपड़ा को भारी विरोध के चलते फिल्म का टाइटल बदलना पड़ा
अचला नागर की लिखी इस फिल्म का नाम पहले तलाक '',तलाक , तलाक '' रखा गया था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। इसके पीछे भी एक कहानी है। फिल्म प्रदर्शित होती इससे पहले ही बीआर चोपड़ा ने फिल्म के नाम के बारे में अपने एक करीबी दोस्त से जिक्र किया.जैसे ही उस दोस्त ने फिल्म के नाम के बारे सुना तो उसने तुरंत बी.आर चोपड़ा से कहा- इस फिल्म का नाम बदलना बहुत जरूरी है जब चोपड़ा ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा,....'' यदि कोई मुस्लिम दर्शक अपने घर फिल्म देखकर पहुंचेगा और पत्नी पूछेगी कौन सी फिल्म देखी तो इस फिल्म का नाम लेते ही उस जोड़े का तलाक हो जाएगा। इस तरह बहुत से रिश्ते टूटने का डर है। ''....इतना सुनने के बाद बीआर चोपड़ा ने उसकी सलाह पर अमल करते हुए फिल्म का नाम बदलकर ''निकाह ''कर दिया फिल्म रिलीज होने के बाद मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में कुछ लोगों ने यह कहते हुए पोस्टर लगा दिए थे कि फिल्म में मजहब के खिलाफ चीजें दिखाई गई हैं। इतना ही नहीं कई मौलवियों ने तो फतवे जारी कर दिए थे। कुछ का कहना था कि इसमें तलाक तो दिखाया लेकिन 'हलाला 'के बारे में नहीं बताया गया। इसके बाद विरोध करने वाले मौलवियों को भी यह फिल्म दिखाई गई थी और बेहद मशकत के बाद कुछ दृश्यों को एडिट करने बाद फिल्म के प्रदर्शन का रास्ता साफ़ हुआ इस विवाद का नतीजा ये हुआ की 'निकाह ' बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment