मीना कुमारी और कमाल अमरोही |
कमाल अमरोही ने तीन शादियां की थीं पहली
पत्नी बानो जहां उनके साथ मुंबई में रहती थी,वहीं दूसरी पत्नी महमूदी उनके
तीसरे निकाह की खबर मिलने के बाद अपने तीन बच्चों के साथ अमरोहा में आ गईं
थीं उन्होंने तीसरी शादी एक्ट्रेस मीना कुमारी से की थी कमाल
अमरोही ने सबसे छुपकर मीना कुमारी से शादी की थी जब इस निकाह के बारे में
दूसरी पत्नी महमूदी को पता चला तो वो बहुत दुखी हुई अमरोहा में महमूदी के
रिश्तेदार लगातार कमाल पर मीना कुमारी को तलाक देने का दबाव बना रहे थे वहीं दूसरी तरफ मीना कुमारी के पिता अली बख्श भी निकाह के
खिलाफ थे उन्होंने अपनी बेटी का कमाल से मिलना-जुलना बंद करवा दिया था
महमूदी को मनाने के लिए कमाल अमरोही अमरोहा आ गए थे इधर मीना कुमारी के साथ
भी उनका वैवाहिक जीवन पटरी पर नहीं बैठ रहा था दो पत्नियों के बीच
फंसे कमाल काफी परेशान हो गए थे उन्होंने गुस्से में मीना कुमारी को अमरोहा
से तीन बार तलाक वाला लेटर मुंबई भेजकर रिश्ते को खत्म करने की बात कह दी
दूसरी पत्नी के दबाव में आकर कमाल ने मीना कुमारी को तलाक तो कह दिया था,
लेकिन वो बाद में अपने फैसले पर काफी पछताए
उन्होंने मीना कुमारी
से कहा कि वो दोबारा उनसे संबंध रखना चाहते हैं मुस्लिम रीति-रिवाजों के
मुताबिक पहले पति से दोबारा निकाह करने के लिए मीना कुमारी को हलाला करना
था इसके लिए वो तैयार नहीं थी लेकिन मुस्लिम समुदाय के ठेकेदारो ने हलाला
प्रथा का हवाला देते हुए कमाल अमरोही से साफ साफ कहा की ."वो सिर्फ तब
ही मीना कुमारी से दोबारा निकाह कर पाएंगे जब मीना कुमारी हलाला करवाएगी
"......अब ये एक मुश्किल काम था मीना जी देश की एक मशहूर अदाकारा थी कमाल
अमरोही ने मजबूर होकर मीना कुमारी का निकाह अपने दोस्त अमान उल्लाह खान के
साथ करवा दिया आखिर अपने शौहर का प्रेम पाने के लिए बेबस और लाचार मीना
कुमारी को ये प्रस्ताव मानना पड़ा तीन तलाक़ से तो औरत को मानसिक
प्रताड़ना मिलती ही है लेकिन अगर उसे हलाला से गुजरना पड़ जाए तो उसकी आत्मा
तक अपना दम तोड़ देती है इस हादसे से मीना कुमारी फिर कभी नहीं उबर पायी
हलाला की उस काली रात की यादो ने कभी इनका पीछा नहीं छोड़ा और इसी दर्द को
लेकर ही मीना कुमारी जिंदगी को अलविदा कह गयी आप बता दे की मीना
कुमारी से निकाह और हलाला करने वाले कमाल अमरोही के दोस्त अमान उल्लाह खान
हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मो 'मुग़ले ए आज़म '(1960) और 'पाकीज़ा ' (1972) के स्क्रिप्ट
लेखक रहे है वो भोपाल राज्य के शासक परिवार से संबंध रखते थे मशहूर
ग्लैमरस अभिनेत्री ज़ीनत अमान उनकी बेटी है तीन तलाक़ मुस्लिम समाज के
पुरुष को ये हक़ देता है की वो कभी भी किसी भी वक़्त किसी भी माध्यम से अपनी
पत्नी को यदि सिर्फ तीन बार तलाक़ तलाक़ कह दे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार दे दिया ये एक अच्छा फैसला है
इस फैसले ने उन मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत दी है, जिनके पतियों ने
उन्हें छोटी-छोटी बातों पर टॉर्चर के बाद तलाक का फरमान सुना दिया था सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है की वो ट्रिपल तलाक सबकी राय लेकर पर कड़ा कानून बनाये
No comments:
Post a Comment