लीला चिटनीस 1934 में लक्स साबुन के विज्ञापन में |
लीला चिटनीस बहुत ही मृदुभाषी, सरल और परिष्कृत व्यक्तित्व वाली महिला थीं
वे अपने समय से काफी आगे की औरतों में से एक थीं एक बार 1937 में एक प्रमुख
अंग्रेजी अख़बार में पुरुषों के परिधान में
चिटनिस की तस्वीर छपी जो बड़ी चर्चित हुई तब उन्हें महाराष्ट्र की
''ग्रेजुएट
सोसायटी'' की पहली महिला कहा गया कुछेक बरसों बाद उनका प्रभाव इतना हो
चुका
था कि उन्होंने तब लक्स साबुन का विज्ञापन किया यूनीलिवर की साबुन LUX
हमेशा से प्रसिद्ध
अभिनेत्रियों को अपने ब्रांड अम्बेसडर के तौर पर अनुबंधित करती आई है।आज
तक कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने इस साबुन के विज्ञापन में काम
किया है लेकिन लीला चिटनीस वह पहली अभिनेत्री थी
जिसने लक्स का विज्ञापन किया लीला चिटनीस 1934 में लक्स के विज्ञापन
में नजर आई थी। इससे पहले लक्स केवल विदेशी अभिनेत्रियों को ही अपने
एड कैम्पेन में लेता था ये लीला चिटनीस के लिए उस समय बड़े गर्व की
बात थी वो 'फर्स्ट इंडियन बाथ सोप गर्ल ' के नाम से भी मशहूर हुई
No comments:
Post a Comment